पेशी के बाद कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु भेजने से रोका, अब पटना ले जाने की हो रही तैयारी

पेशी के बाद कोर्ट ने मनीष कश्यप को तमिलनाडु भेजने से रोका, अब पटना ले जाने की हो रही तैयारी

BETTIAH: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी आज बेतिया कोर्ट में हुई। कोर्ट ने फिलहाल मनीष कश्यप को तमिलनाडु भेजने पर रोक लगा दी है। मनीष को अब पटना भेजने का आदेश जारी किया गया है। फिलहाल मनीष कश्यप को बेतिया जेल में रखा जाएगा। 


बता दें कि बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप जो तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद थे उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 130 दिन बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस बिहार लेकर पहुंची थी। बेतिया स्टेशन पर जैसे ही मनीष कश्यप को लेकर पुलिस ट्रेन से उतरी स्टेशन पर समर्थक मनीष कश्यप के स्वागत में पहुंच गये। इस दौरान समर्थकों ने मनीष कश्यप के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। वही उनके स्वागत में फूल भी बरसाए गये। 


इस दौरान बेतिया में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रेन से बेतिया पहुंचने के बाद मनीष कश्यप को एसपी कार्यालय में बिठाकर रखा गया था। कोट खुलने के बाद मनीष कश्यप की पेशी हुई। दरअसल मझौलिया के पारस पकड़ी बैंक प्रबंधक से मारपीट और रंगदारी मामले में आज मनीष कश्यप की सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई है। पेशी के बाद मनीष कश्यप के वकील ने उन्हें बेतिया जेल में ही रखने का आग्रह किया था। 


गौरतलब है कि 17 मार्च 2023 को मझौलिया थाने की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त मनीष कश्यप के खिलाफ न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। 18 मार्च को कुर्की करने के लिए पुलिस मनीष के घर पहुंची थी। 


इसी दौरान मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया था। जिसके बाद मनीष कश्यप को ईओयू ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस उसे अपने साथ ले गई। वायरल वीडियो के मामले में मनीष कश्यप सेंट्रल जेल में मदुरई में बंद है। जिसे आज कोर्ट में पेशी के लिए बेतिया लाया गया। अब मनीष को पटना भेजने की तैयारी की जा रही है।