1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jul 2020 12:58:51 PM IST
- फ़ोटो
DESK: सेना के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आतंकियों ने यह हमला मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में किया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि असम राइफल्स की यूनिट पर पहले से घात लगाए पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने हमला किया है. सेना की ओर से उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान ही हमला किया है. घायल 6 जवानों को इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके साथ ही भारत-म्यांमार सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस जगह पर सेना के जवानों पर पिछले साल भी आतंकियों ने बम फेंका था, लेकिन कोई जवान हताहत नहीं हुए थे. 2017 में भी इस जगह पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे.