मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का मामला: ललन सिंह बोले- इस घटना से पूरा देश शर्मसार.. प्रधानमंत्री को देना होगा जवाब

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हैवानियत का मामला: ललन सिंह बोले- इस घटना से पूरा देश शर्मसार.. प्रधानमंत्री को देना होगा जवाब

DESK: मणिपुर में हिंसा के बीच दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाना के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज से लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी की है और नरेंद्र मोदी सरकार से जवाब मांग रही है। जेडीयू अध्यक्ष मुंगेर से सांसद ललन सिंह मानसून सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं और इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग दिया है।


मानसून सत्र में शामिल होने से पहले ललन सिंह ने मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। ललन सिंह ने कहा है कि मणिपुर की घटना देश के शर्मसार करने वाली घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं और अपनी जय जयकार कराते हैं और कहते हैं कि देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं। देश के अंदर महिलाओं को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं, सभी लोगों को इसपर शर्म है और प्रधानमंत्री मौन धारण कर चुपचाप बैठे हुए हैं। प्रधानमंत्री अपने हाथ से केवल अपनी पीठ थपथएंगे, उन्हें इस घटना पर जवाब देना होगा।


मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शर्मनाक घटना को लेकर कहा कि मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।


बता दें कि मणिपुर में इन दिनों जातीय हिंसा चरम पर पहुंच गया है। हिंसा के बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिससे मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में भारी तनाव है। इस वायरल वीडियों में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 4 मई का है और दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से आती हैं। वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय के हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश की सियासत गर्म हो गई है।