PATNA : मणिपुर में शहीद जवान की विधवा से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे नग्न कर घूमाने को लेकर पूरा देश शर्मसार है। विपक्षी दलों के तरफ से लगातार इस मामले को लेकर सदन में चर्चा की बात कही जा रही है। उनके तरफ से इस मामले में पीएम को जवाब देने की मांग की जा रही है। ऐसे में अब पीएम मोदी की इस चुप्पी को लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि बीजेपी के अंदर भी कई नेता नाराज नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार भाजपा के प्रवक्ता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद शर्मा ने न सिर्फ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, बल्कि पार्टी से भी खुद को अलग कर लिया है।
दरअसल, विनोद शर्मा के इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के प्रमुख चौराहों पर लगाया गया है। इसके साथ ही राजद और जदयू कार्यालय के सामने भी पोस्टर लगाकर भाजपा के खिलाफ पार्टी केपूर्व नेता के तरफ से हमला बोला गया है। इस पोस्टरों में भाजपा नेता के इस्तीफे की बात के साथ मणिपुर की घटना के लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह को जिम्मेदार बताया गया है।
वहीं, विनोद शर्मा ने पोस्टरों पर लिखा है कि 'माणिपुर में बेटियों को पूर्ण नग्न कर भीड़ में सड़कों पर घुमायें जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है, जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पूर्ण जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी । ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मुझे आत्मग्लानी एवं कलंकित महसूस कर रहा हूँ । इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूँ।'
इधर, इस पुरे मामले में विनोद शर्मा ने कहा कि भाजपा से मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मणिपुर की घटना से पूरा विश्व चिंतित है। उसके बाद भी वहां के सीएम कहते हैं कि यह सब घटना तो बहुत तो के साथ हो रही है इस पर कार्रवाई करें। सबसे बड़ा चर्च होता है कि पूरा देश और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से कार्रवाई की बात कहे जाने के बावजूद हमारे पीएम सोए हुए हैं। वह मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना नहीं चाहते हैं। इसलिए मुझे लगा कुछ इतना ही है या जो भी कुछ हो रहा है। तो हमने भात बहन बेटियों के पास में भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया।