'मंदिर की जगह अब कोई नहीं बना सकता मस्जिद...,' बोले गिरिराज सिंह ... देश में जग चुका है सनातन, अब नहीं होगा पहले वाला काम

'मंदिर की जगह अब कोई नहीं बना सकता मस्जिद...,' बोले गिरिराज सिंह ... देश में जग चुका है सनातन, अब नहीं होगा पहले वाला काम

BEGUSARAI : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत न्याय' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने बुधवार को राहुल की यात्रा की योजना का ब्योरा दिया था। इसके मुताबिक यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होने वाली ये यात्रा 20 मार्च तक चलेगी। यानी 2024 के लोकसभा चुनाव से थोड़े दिनों पहले तक। ऐसे में इनकी इस यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला है। 


गिरिराज सिंह ने कहा है कि- यह 21वीं सदी का भारत है। इस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जो विश्व में भारत के सनातन वैभव और विकास दोनों का डंका पीट रहे हैं। अब 14 तारीख को राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं या अपने लिए ज्ञान यात्रा निकाल रहे हैं। यह तो वह तय करेंगे। लेकिन नरेंद्र मोदी अयोध्या में सनातन के लिए  मंदिर के लिए स्थापित कर रहे हैं, यह सबसे बड़ी बात है।


इसके अलावा  समाजवादी पार्टी के सांसद सफीकुर्रहमान द्वारा 22 जनवरी को बाबरी मस्जिद के लिए दुआ करने की सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग ऐसा बोलते हैं। वह सद्भावना को बिगड़ने की कोशिश करते हैं।अब समाजवादी पार्टी नेता या दुनिया में कोई ऐसी ताकत नहीं है कि फिर वहां मस्जिद बनाए। काल्पनिक बाबर हो या आधुनिक बाबर या कोई बाबर वहां मंदिर से मस्जिद नहीं बन पाएगा। यह बात तय है।