'मन की बात' कार्यक्रम में पहुंचे संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, संजय जायसवाल ने भी ये कहा

'मन की बात' कार्यक्रम में पहुंचे संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, संजय जायसवाल ने भी ये कहा

PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बिहार के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत राज्य के कई नेता मौजूद थे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने आज मुख्य रूप से आपातकाल के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि में आपातकाल के दौरान लोगों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बिहार की भूमि के वीरों ने ही इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाया था. बिहार हमेशा से अन्याय खिलाफ आवाज उठाती रही है. 


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं बिहार की पावन घरती को नमन करता हूँ. क्योंकि आपातकाल की बहुत बड़ी लड़ाई बिहार ने लड़ा है. इसी बिहार की मिट्टी से आपातकाल के विरूद्ध में लड़ाई आरंभ हुआ था. बिहार की मिट्टी पवन है. मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मुझे बिहार आने का मौका मिला. 


वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आधुनिक भरत के इतिहास का जो सबसे काला अध्याय था, उसके बारे में बताया. इसके अलवा उन्होंने ने भारत में बढ़ती स्टार्ट-अप को लेकर अपनी बात रखीं. संजय जायसवाल ने कहा कि आज भारत तेजी से विकसित हो रहा है. देश में कई यूनिकॉर्न बन रहे हैं. हम एक ओर इतिहास याद रखने और दूसरी ओर बच्चों का भविष्य उज्वल करने की दिशा में काम कर रहे हैं.