ममता बनर्जी से मिले नीतीश, तमिलनाडु नहीं जाने का बताया कारण

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jun 2023 06:51:20 PM IST

ममता बनर्जी से मिले नीतीश, तमिलनाडु नहीं जाने का बताया कारण

- फ़ोटो

PATNA: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक कल पटना में होने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा समेत विपक्षी दलों के कई नेता पटना पहुंचे हैं। 


पटना पहुंचते ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच गई। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद वे सर्किट हाउस पहुंची जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने पहुंचे। 15 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी को तमिलनाडु नहीं जाने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि 18 जून की रात में अचानक बैक पेन होने लगा और तबीयत बिगड़ गई। उसी के चलते हम वहां नहीं जा सके।