नंदीग्राम में वोटिंग से पहले ममता का आरोप, BJP खूब पैसा बांट रही है

नंदीग्राम में वोटिंग से पहले ममता का आरोप, BJP खूब पैसा बांट रही है

DESK : नंदीग्राम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की साख दांव पर लगी है। ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हार का डर सता रहा है और यही वजह है कि वह लगातार नंदीग्राम में ही कैंप कर चुनाव प्रचार करती रहीं। दूसरे चरण में नंदीग्राम सीट पर आज वोटिंग हो रही है लेकिन वोटिंग के ठीक पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव में पैसे बांट रही है। ममता का कहना है कि बीजेपी दूसरे राज्यों से गुंडों को लाकर प्रदेश में चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकती है। ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी खूब खेल कर रही है और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बड़ी मात्रा में रुपए बांटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग से उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की अपील की है। उनकी पार्टी की तरफ से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र भी दिया गया है और बीजेपी के ऊपर पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है। 


तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि नंदीग्राम में कई जगहों पर अपराधियों को रखा गया है। अलग-अलग तीन पत्रों के जरिए चुनाव आयोग को इस बारे में सूचना भी दी गई लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार की तरफ से नंदीग्राम में कई जगहों पर न केवल अपराधियों को रखा गया है बल्कि पैसे भी बांटे जा रहे हैं।