नीतीश राहत दर राहत बांट रहे और ममता दीदी सड़क पर उतरकर जायजा ले रहीं

नीतीश राहत दर राहत बांट रहे और ममता दीदी सड़क पर उतरकर जायजा ले रहीं

PATNA : कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में नीतीश सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। नीतीश सरकार ने अब तक कोरोना से मुकाबले के लिए जो फैसले किए हैं उसे गरीबों को कितनी राहत मिलती है यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन एक तरफ जहां नीतीश कुमार अपने आवास में रहकर राहतों का एलान कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतरकर कोरोना से मुकाबला कर रही हैं। 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कोलकाता में किए गए सरकारी इंतजामों का जायजा लेने आज खुद सड़क पर उतर गईं। वह ना केवल सड़क पर उतरीं बल्कि लोगों को खुद खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी भी दी। ममता ने सड़क पर एक गोल घेरा बनाकर बताया कि कैसे लोग एक दूसरे के बीच 1 मीटर की दूरी बना कर रहें। कोलकाता में सब्जी मंडी से लेकर कई इलाकों का ममता दीदी ने निरीक्षण किया इस दौरान वह मास्क लगाए नजर आयीं। 


कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए ममता बनर्जी ने अब तक 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। ममता दीदी ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में श्रमिकों और खास तौर पर गरीब तबके के लोगों तक मदद पहुंचाने का आग्रह किया है। बिहार में नीतीश सरकार ने भी गरीबों और मजदूरों के अलावे समाज के कमजोर वर्ग के लोगों और छात्रों को मदद मुहैया कराने के लिए कई फैसले किए हैं लेकिन नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट के किसी सहयोगी ने अब तक सड़क पर उतर कर हालात का जायजा नहीं लिया है। बिहार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। वहीं ममता सड़क पर उतर कर यह संदेश दे रही हैं कि सड़क पर उतरे बगैर संकट की इस घड़ी में हकीकत को नहीं जाना जा सकता।