1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jun 2023 02:40:47 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। खराब मौसम के बीच ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर फंस गया, जिसके बाद उसकी आर्मी एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ममता एक सभा को संबोधित करने के लिए जा रही थीं इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक आम सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। इसी दौरान तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिसके बाद ममता के हेलीकॉप्टर को सालूगड़ा में आर्मी एयरबेस पर उतारा गया। ममता बनर्जी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अब सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं।
बता दें कि हाल ही में पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी पटना पहुंची थीं। पटना पहुचंने पर वे सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पहुंची थी, जहां उन्होंने लालू के पैर छूकर आशीर्वाद लिए थे। विपक्षी दलों की बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि 2024 में सभी दल एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।