ममता बनर्जी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, प्रशांत किशोर समेत TMC के कई बड़े नेता होंगे शामिल

ममता बनर्जी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, प्रशांत किशोर समेत TMC के कई बड़े नेता होंगे शामिल

DESK : पश्चिम बंगाल चुनाव में मिली जीत के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुबह 10:45 बजे अकेली मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. कार्यक्रम राजभवन के टाउन हॉल में होगा. इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी. समारोह में प्रशांत किशोर समेत TMC के बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाम मोर्चा से विमान बोस, को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. 


बता दें कि ममता बनर्जी के कैबिनेट के साथी 6 या 7 मई को शपथ लेंगे. कल के कार्यक्रम में BCCI प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष को भी न्योता भेजा गया है. जानकारी हो कि ममता बनर्जी राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी. हालांकि, खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार चुकी हैं. इससे पहले ममता ने 20 मई 2011 को पहली और 27 मई 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


बंगाल ने 1950 से लगातार 17 सालों तक कांग्रेस को सत्ता सौंपी, लेकिन जब राज्य को सियासी उठापटक का सामना करना पड़ा तो 1977 में उसने वामदलों को चुन लिया. इसके बाद बंगाल ने लेफ्ट को एक या दो नहीं, पूरे सात विधानसभा चुनाव जिताए. लेफ्ट ने CPM की अगुआई में भारी बहुमत के साथ पूरे 34 साल राज किया. लेफ्ट का दौर खत्म हुआ तो ममता की तृणमूल को सत्ता मिली और वे पिछले दस साल से आरामदायक बहुमत के साथ बंगाल पर राज कर रही हैं. इस बार फिर वे भारी बहुमत के साथ लौट रही हैं.