DESK : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ लगाने वाले शख्स की मौत हो गई है. बीजेपी से जुड़े रहे देवाशीष आचार्य की मौत गुरुवार को राहत में संदिग्ध तरीके से हो गई. देवाशीष की मौत के बाद अब उसके परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं.
दरअसल, साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को एक शख्स ने मंच पर थप्पड़ लगा दिया था. इसके बाद थप्पड़ लगाने वाले देवाशीष आचार्य सुर्खियों में आ गए थे. एक सियासी जनसभा के दौरान उन्होंने अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ लगाया जिसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उनकी खूब पिटाई भी की थी. बाद में देवाशीष को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. मगर अभिषेक बनर्जी की पहल पर ही उसे रिहा कर दिया गया था.
अब उसी देवाशीष आचार्य की मौत अचानक से गुरुवार को हो गई. देवाशीष आचार्य साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गया था. विधानसभा चुनाव में उसने बीजेपी के लिए लगातार प्रचार भी किया. 16 जून की शाम वह अपने दोस्तों के साथ चाय पीने निकला था. लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. कुछ लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि देवाशीष की हत्या की गई है. देवाशीष को गंभीर रूप से घायल स्थिति में मिदनापुर के जिला अस्पताल में सुबह के तकरीबन 4 बजे लाया गया था. उसी दिन दोपहर में देवाशीष की मौत इलाज के दौरान हो गई.