Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Jul 2023 04:03:47 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: राजगीर में 18 जुलाई को राजकीय मलमास मेले की शुरुआत हो रही है। इसकी तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचें थे। सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1 बजे राजगीर पहुंचे। मलमास मेला शुरू होने से पहले दूसरी बार वे राजगीर पहुंचे। इसके पहले 2 जून को मलमास मेले की तैयारी का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे।
मलमास मेला को लेकर राजगीर में बैनर-पोस्टर भी लगाये गये हैं। लेकिन इसमें खास बात यह देखने को मिल रही है कि बैनर-पोस्टर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का फोटो गायब है। राजगीर में लगे होर्डिंग और बैनर-पोस्टर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आ रहे हैं जबकि तेजस्वी को पोस्टर में जगह नहीं दी गयी है। कुछ दिनों से चल रहे जदयू और राजद के बीच सियासी उठापटक के बीच बैनर पोस्टर में तेजस्वी के गायब रहना यह साफ संकेत दे रहे हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है।
बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार मलमास मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम शशांक शुभंकर भी दिन पर दिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। आने वाले श्रद्धालुओं के किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी एवं वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार कराया गया है।
एक महीने तक 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं। इसे लेकर देश के कोने-कोने से साधु संत शाही स्नान और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा को लेकर राजगीर पहुंचते हैं। साधु संतों के आवासन के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जगह जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचकर सबसे पहले वैतरणी घाट गए। जहां उन्होंने वैतरणी नदी में की गई उड़ाही और बनाए गए घाटों का निरीक्षण किया। इसके बाद ब्रह्म कुंड परिसर पहुंचे जहां उन्होंने बारीकी से किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ब्रह्मकुंड परिसर में सप्तधारा का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने गर्म पानी का सेवन भी किया। राजगीर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंगाजल पीने के लिए मिलेगा। जिसका शुभारंभ भी नीतीश कुमार के द्वारा किया गया।
पूरे परिसर का मुख्यमंत्री ने घूम-घूम कर जायजा लिया। हालांकि वे मीडिया से बिना मुखातिब हुए पटना लौट गए। मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था, शुद्ध गंगाजल, स्वच्छ शौचालय व स्नानागार, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे उनकी सुरक्षा के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।