माले के विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज को लेकर हंगामा, विधानसभा में हुआ हंगामा

माले के विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज को लेकर हंगामा, विधानसभा में हुआ हंगामा

PATNA : विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है सोमवार को माले के राजभवन मार्च के दौरान पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज की घटना के विरोध में माले के विधायकों ने सदन में हंगामा किया है आरजेडी के विधायक भी उनके साथ सदन में उठ खड़े हुए हैं.

विधानसभा में भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही इस मामले को उठाते हुए सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. महबूब आलम  ने कहा कि 19 लाख रोजगार का वादा करने वाली सरकार से जब रोजगार मांगने के लिए छात्रों ने मार्च किया है तो उस पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक की लाठी चार्ज किया,  माले के तीन विधायक भी इस में घायल हुए हैं.

इसके बाद आरजेडी के भाई बिरेंद्र ने भी लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सदन में मिठाई और बाहर पिटाई यह सरकार की नीति बन चुकी है.