मलद्वार से निकाला गया स्टील का ग्लास, PMCH में युवक का हुआ सफल ऑपरेशन

मलद्वार से निकाला गया स्टील का ग्लास, PMCH में युवक का हुआ सफल ऑपरेशन

PATNA: राजधानी पटना के सबसे बड़े हॉस्पिटल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। बेतिया से आए रितेश नामक एक युवक के मलद्वार में स्टील का ग्लास फंसा हुआ था जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गये। आनन-फानन में युवक का ऑपरेशन किया गया तब जाकर ग्लास को मलद्वार से निकाला जा सका। 


04 अक्टूबर को हुए ऑपरेशन के दौरान पीएमसीएच के 11 डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। ग्लास मलद्वार में फंसे रहने से युवक दर्द से काफी परेशान था। पीएमसीएच में भर्ती होने के बाद एक्सरे कराया गया जिसमें ग्लास के फंसे होने की बात सामने आई।


 जिसके बाद अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सर्जरी विभाग के एचओडी प्रोफेसर आईएस ठाकुर के यूनिट ने सर्जरी का फैसला लिया और युवक का सफल ऑपरेशन किया गया। ग्लास के निकलने के बाद अब युवक की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 


हालांकि इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है कि आखिर ग्लास मलद्वार में कैसे चला गया। इस संबंध में ना तो युवक ने जानकारी दी और ना ही ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने ही बताया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत अब पहले से बेहतर है।