मकर संक्रांति पर भारी पड़ी पतंगबाजी, 7 बच्चों की मौत से हड़कंप

मकर संक्रांति पर भारी पड़ी पतंगबाजी, 7 बच्चों की मौत से हड़कंप

DESK : पुरे देश में आज मकर संक्रांति की धूम है। ऐसे में लोग दही -चूड़ा  खाने के साथ ही साथ पतंगबाजी का भी आनंद लेते हैं। लेकिन मकर संक्रांति पर जश्न मानने के बीच पतंगबाजी के चक्कर में 7 लोगों की मौत भी हुई है। सूचना मिलने पर संबंधित थाने की पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  बताया जा रहा है कि इसमें कई हादसे चाइनीज मांझे से हुए हैं। 


दरअसल, अलग -अलग जगहों पर गुजरात में  मकर संक्रांति का जश्न मानना बच्चों पर भारी पड़ गया ,खासतौर पर दाहोद, पंचमहल, भावनगर और वलसाड जिले में 7 बच्चों की मौत हो गई है।  इसमें एक बच्चे की पतंग लूटने के दौरान करंट लगने से मौत हुई है तो दो स्थानों पर बच्चों की पीट पीटकर हत्या को अंजाम दिया गया है। इस घटना  सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


वहीं , पुलिस के मुताबिक दाहोद के कंथोलिया में एक 10 साल का बच्चा पतंग लूटने के लिए दौड़ी, लेकिन इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस बच्चे की पहचान 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले सिद्धार्थ दांगी के रूप में हुई है। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 


उधर, वलसाड के खटकीवाल मेंएक छह साल का बच्चा छत पर पतंग उड़ाते वक्त फिसल कर नीचे गया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पंचमहल इलाके में पतंग की डोर गले में कस जाने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हुई है. इस बच्चे की पहचान तरूण मच्छी के रूप में हुई है।  परिजनों के मुताबिक यह बच्चा गली में खेल रहा था।