जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत, कई घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Dec 2024 08:10:37 PM IST

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 350 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत, कई घायल

- फ़ोटो

DESK: जम्मू-कश्मीर के पुंछ से बड़ी खबर आ रही है जहां 350 फीट से सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गये वही कई जवान बुरी तरह घायल हो गये हैं। क्यूआरटी टीम ने घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया जहां इलाज जारी है।


बताया जाता है कि नीलम मुख्यालय से बलनोई घोर पोस्ट की ओर 11 MLI की सैन्य वाहन घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गयी। सेना की गाड़ी 350 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये। गाड़ी में उस वक्त 9 जवान सवार थे जिनमें 5 की मौत हो गयी है जबकि 4 घायल हो गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को किसी तरह वहां से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा "#WhiteKnightCorps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है।