मजदूर के गुप्तांग में दबंगों ने कम्‍प्रेशर से भर दी हवा, दर्दनाक मौत

मजदूर के गुप्तांग में दबंगों ने कम्‍प्रेशर से भर दी हवा, दर्दनाक मौत

DESK :  एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल कुछ दबंगों ने एक मजदूर के गुप्तांग में कम्‍प्रेशर से हवा भरकर उसकी जान ले ली है. मृतक मजदूर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मजदूरी की मांग कर दी, जिससे भड़के दबंगों ने हैवानियत कर उसे जान से मार डाला. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.


घटना शिवपुरी से 70 किमी दूर गोवर्धन गांव की है, जहां गिट्टी क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर को कुछ दबंगों ने जान से मार डाला. मृतक की पहचान श्रवण धाकड़ के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से मजदूरी करता था. उसने मालिक से मजदूरी देने की मांग की. इस बात से भड़के 3 लोगों ने हैवानियत करते हुए कम्‍प्रेशर से उसके गुप्‍तांग में हवा भर दी.


इस घटना के संबंध में मृतक श्रवण धाकड़ के भाई ने बताया कि उसे बताया गया कि उसके भाई के पेट में गैस बन रही है. जब उसने देखा कि उसका भाई तड़प रहा है. उसे पता चला कि कम्प्रेशर से उसके गुप्तांग में हवा भरा गया है. शुक्रवार को आखिरकार ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के घर में कोहराम मचा है. मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.