PATNA: मजदूरों की कई मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों ने आज विरोध मार्च निकाला. श्रमिक गठन के सैकड़ों नेता नियोजन भवन जुटे और नारेबाजी की. सभी 12 घंटे के काम का विरोध कर रहे थे. सभी ने आरोप लगाया की श्रम कानून का सरकार गला घोंट रही है, लेकिन यह नहीं चलेगा. इस आदेश को वापस लिया जाना चाहिए.
10 श्रमिक संगठनों ने लॉकडाउन की उड़ा दी धज्जियां
मजदूरों की समस्याओं को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने पटना में राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस निकाला. कर्मचारी यूनियन और स्वतंत्र समूह के आह्वान पर विरोध मार्च निकाला. जिसमें वाम दल के कई संगठन सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच श्रम मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दिखे. जहां पूरे देश में उनके बीच किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन करने की मनाही है वहीं राजधानी पटना के बेली रोड में नियोजन भवन के बाहर पुलिस के मौजूदगी में प्रदर्शन करते रहे. इस बीच कई नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है.