महनार में अग्निपथ स्कीम का हुआ जमकर विरोध, पुलिस पर हुए पथराव में SDPO समेत कई पुलिसकर्मी हुए घायल

महनार में अग्निपथ स्कीम का हुआ जमकर विरोध, पुलिस पर हुए पथराव में SDPO समेत कई पुलिसकर्मी हुए घायल

VAISHALI: अग्निपथ स्कीम का विरोध आज दूसरे दिन भी हुआ। इस दौरान जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ। वैशाली के महनार में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। समझाने गई पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस दौरान महनार एसडीपीओ समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। छात्रों द्वारा पुलिस को मौके से खदेड़ा गया। 


वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नयागंज में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा मचाया। अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को शांत कराने पहुंची तब प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस हमले में महनार एसडीपीओ समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये है। कई पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है। 


महनार एसडीपीओ सुरेंद्र पंजियार सहित कई पुलिस ऑफिसर भी घायल हो गये हैं। हालात बिगड़ते हुए देख मौके पर पहुंचे वैशाली एसपी मनीष ने इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। कई थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। वही पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाने का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लोग पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी कर रहे हैं और पुलिस भाग रही है।


कई पुलिसकर्मी सड़क पर दौड़ रहे है और यहां तक की पत्थराव के दौरान सड़क पर दौड़ने वाले बाइक व ऑटो की आड़ में पुलिसकर्मी बचने का प्रयास करते हुए भागते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है किस तरह पुलिस को लोग खदेड़ रहे हैं। वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान कर रह है। जल्द ही पुलिस इस मामले में करवाई करेगी। पूरे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।