DESK: महिला सिपाही ने एक दारोगा को जमकर फटकार लगा दी. दारोगा लॉकडाउन होने के बाद भी सड़क पर अपने दोस्तों के साथ गप लड़ा रहे थे. इस दौरान कई नसीहत दे डाली. यह मामला यूपी के लखनऊ का है.
सॉरी बोलने लगे दारोगा
बताया जा रहा है कि दारोगा सिविल ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ सड़क पर बात कर रहे थे. इस दौरान ड्यूटी कर रही महिला सिपाही ने देखा तो वह दारोगा के पास पहुंची और कहा कि इतने लोगों का एक साथ खड़ा होना ठीक नहीं है. आपको पता है न की लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके बाद दारोगा कुछ नहीं बोले वह सिर्फ सॉरी बोलकर निकल गए. इस दौरान दारोगा के दोस्त उनका मुंह देखते रह गए है कि एक महिला सिपाही दारोगा को नसीहत दे रही है
आईजी ने महिला सिपाही की तारीफ
इस घटना की जानकारी यूपी के आईजी नवनीत सिकेरा को मिली तो उन्होंने महिला सिपाही प्रीति सरोज की तारीफ की. इसको लेकर फेसबुक पर लिखा कि मेरे पूर्व पीआरओ को कॉन्स्टेबल प्रीति सरोज ने लॉकडाउन पर पूरी क्लास लगा दी, जब वे लखनऊ में देर रात अपने दोस्तों के गप्पें लड़ा रहे थे. धन्यवाद प्रीति रात में अकेली इन लोगों का सामना करने के लिए. दारोगा ने अपना परिचय भी नहीं दे पाया.