महिला सिपाही ने बीच सड़क पर युवक से की हाथापाई, गालीगलौज का वीडियो हुआ वायरल

महिला सिपाही ने बीच सड़क पर युवक से की हाथापाई, गालीगलौज का वीडियो हुआ वायरल

BEGUSARAI: बेगूसराय में बीच-सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। ट्रैफिक चौक पर महिला सिपाही ने सरेआम एक युवक का कॉलर पकड़ लिया। महिला कॉन्स्टेबल इस दौरान युवक को औकात बताने की बात करने लगी और भद्दी-भद्दी गाली देने लगी। औकात की बात सुन युवक ने जबाव दिया तब वह आगबबुला हो गयी और हाथापाई करने लगी।  इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल और युवक के बीच काफी देर तक तू-तू मैं मैं होता रहा। 

 

मौके पर मौजूद लोगों ने इस दौरान मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन महिला पुलिस किसी का सुनने को तैयार नहीं थी। युवक को गालीगलौज और मारपीट करने के दौरान महिला पुलिस ने थाने को सूचित करने के लिए पॉकेट से मोबाइल निकाला लेकिन तभी युवक किसी तरह महिला पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग गया। तभी इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला कॉस्टेबल हमेशा रिक्शा और ई-रिक्शा चालक को परेशान किया करती है। कभी डंडा बरसाती है तो कभी रिक्शा और गाड़ी के टायर का हवा खोल देती है। इससे पहले भी ई-रिक्शा चालकों पर बेवजह डंडा बरसाने का आरोप महिला सिपाही पर है। जिसे लेकर ई-रिक्शा चालकों ने बीते दिनों हंगामा भी किया था। महिला सिपाही का नाम ललिता देवी है जो ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है। 


इससे पहले भी इस महिला सिपाही का विवादों से गहरा नाता रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वर्दी का रौब झाड़ना और बेवजह लोगों को परेशान करना इनकी आदत है। गाली गलौज करना और डंडा बरसाना महिला सिपाही शान की बात मानती हैं। आश्चर्य की बात है कि पुलिस के आलाधिकारी भी इस पर कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। सोशल मीडिया पर महिला सिपाही का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।