ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे

थाने में महिला सिपाही को हुआ प्यार, वर्दीवाले आशिक के साथ मिलकर पति को मार दी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 08:54:47 PM IST

थाने में महिला सिपाही को हुआ प्यार, वर्दीवाले आशिक के साथ मिलकर पति को मार दी

- फ़ोटो

DESK : साथी पुलिसकर्मी से प्रेम प्रसंग को लेकर एक महिला सिपाही ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया कि उसके बारे में जानकार आपका दिल दहल जायेगा. दरअसल एक महिला सिपाही ने वर्दीवाले आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो सबके होश उड़ गए. 


मामला पालघर जिले का है, जहां मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुई एक व्यक्ति की हत्या वाले मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश रचने वाले 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई, उसकी पत्नी मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है, जो अपने ही डिपार्टमेंट में कार्यरत सिपाही से प्यार करती है. चूंकि महिला सिपाही का पति एक ऑटो ड्राइवर था इसलिए इन्होंने साजिश के तहत उसकी हत्या कर इस घटना को एक्सीडेंट साबित करने की कोशिश की.


अब मुंबई पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि पति की हत्या खुद महीअल सिपाही स्नेहल ने ही अपने वर्दीवाले आशिक के साथ मिलकर कराई थी. हालांकि दोनों अब पुलिस की हिरासत में आ गए हैं. दोनों मुख्य आरोपी पुलिस विभाग में ही काम करते हैं. स्नेहल का पति पुंडलिक ऑटो रिक्शा चलता था और हत्या  के बाद मामले को दुर्घटना की तरह दिखाने के लिए आरोपियों ने उसे ऑटो समेत एक नाले में फेंक दिया गया था. 


बताया जा रहा है कि थाने में किसी पुलसीवाले के साथ प्रेम संबंध की जानकारी स्नेहल के पति पुंडलिक पाटिल को भी हो गई थी. इसके बाद स्नेहल के साथ उसके झगड़े शुरू हो गए थे. इसी बात से नाराज महिला सिपाही ने अपने पति को जीवन का कांटा समझना शुरू कर दिया और उसने इस कांटे को अपनी लाइफ से हमेशा-हमेशा के लिए निकाल फेंकने की साजिश रच डाली. महिला ने अपने प्रेमी की मदद ली और पति को मौत की नींद सुला दी. 


इस मामले में पुलिस ने कॉन्सटेबल स्नेहल पाटिल, पुलिस कॉन्सटेबल विकास वसंत पश्ते , स्वप्निल मार्तंड गौरी, अविनाश भोईर और विशाल पाटिल को अरेस्ट किया गया है. जांच में सामने आया है कि पुंडलिक की हत्या विकास वसंत पश्ते ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी. विकास ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन अन्य लोगों को ढाई लाख रुपए दिए थे.