Patna News: पटना में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को मिलेगी नई ज़िंदगी

Patna News: पटना में 25 से 28 जनवरी तक निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रयास से दिव्यांगों को नया जीवन मिल सकेगा.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 26 Jan 2026 03:18:53 PM IST

Patna News

- फ़ोटो Reporter

Patna News: मारवाड़ी एकता मंच, पटना एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के संयुक्त तत्वावधान में पटना में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 25 जनवरी 2026 से 28 जनवरी 2026 तक चलेगा।


शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप भवन, आर्य कुमार रोड, पटना में किया गया है, जहां जरूरतमंद दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम पैर एवं अन्य अंग लगाए जा रहे हैं। आयोजकों के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य ऐसे लोगों को फिर से आत्मनिर्भर बनाना है, जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण अपने अंग खो चुके हैं।


शिविर में आने वाले लाभार्थियों एवं उनके सहायकों के लिए निःशुल्क खान-पान एवं रहने की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही लाभार्थियों और सहायकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।


मारवाड़ी एकता मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कृत्रिम अंग के सहारे दिव्यांग व्यक्ति न केवल चलने-फिरने में सक्षम होगा, बल्कि अपने दैनिक कार्यों को भी आसानी से कर सकेगा। यह शिविर समाज के प्रति सेवा और सहयोग की भावना का एक सशक्त उदाहरण है। आयोजन से जुड़ी जानकारी, पंजीकरण एवं सहयोग के लिए इच्छुक लोग संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।