मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने पिता-पुत्री को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और मासूम बेटी को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक चालक फरार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 04:17:09 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता और उनकी मासूम बेटी को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर बिखरे खून और क्षत-विक्षत शवों को देख वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई।


बाजार से घर लौटते समय काल बना ट्रक

मृतकों की पहचान जिले के मनियारी थाना क्षेत्र निवासी श्रीकांत राय और उनकी पुत्री आस्था कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आस्था अपने पिता के साथ घर के कुछ जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार आई थी। पिता-पुत्री खुशी-खुशी बाजार से काम निपटाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। उन्हें क्या पता था कि कुछ ही पलों में उनकी खुशियां मातम में बदल जाएंगी। जैसे ही उनकी बाइक कच्ची पक्की चौक के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक समेत ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।


इलाके में मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। सदर थानेदार अश्मित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अब CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही इस मनहूस खबर की सूचना मृतकों के गांव मनिहारी पहुंची, वहां सन्नाटा पसर गया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में चीख-पुकार मची हुई है और गांव का हर शख्स इस घटना से मर्माहत है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।