1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Sep 2020 04:47:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. महिला कांस्टेबल के खुदकुशी के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.
मामला अररिया जिले के सिमराहा थाना का है. जहां सिमराहा में थाने में पोस्टेड एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक महिला सिपाही की पहचान श्रुति कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि श्रुति मुंगेर की रहने वाली थी, जिसकी पोस्टिंग अररिया के सिमराहा थाना में हुई थी.
अररिया के एसपी हृदय कांत तिवारी ने जानकारी दी कि एक महिला सिपाही की डेड बॉडी मिली है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में भेजी है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले 2018 में ही श्रुति कुमारी ने बिहार पुलिस में नौकरी ज्वाइन की थी. इसी साल फ़रवरी महीने में उसकी पोस्टिंग अररिया जिले के सिमराहा थाना में हुई थी.