महिला सिपाही के रहते थानेदार ने छात्रा को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण

महिला सिपाही के रहते थानेदार ने छात्रा को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण

ARRAH: आरा के बाबू वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जीरो माइल स्थित नूतन कैंपस में बिहार के राज्यपाल सीनेट की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। भारी शोर शराबे के बीच सीनेट की बैठक संपन्न हुआ। 


इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के रहते उदवंत नगर थाना के थानेदार अवधेश कुमार के द्वारा छात्रा की पिटाई की गयी। 


थानेदार द्वारा छात्रा की पिटाई किये जाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस पर लोग सवाल उठाने लगे। लोगों का कहना था कि किस परिस्थिति में थानेदार ने छात्रा को डंडे से पीटा। जबकि वहां महिला सिपाही मौजूद थी। उन्हें यह अधिकार किसने दे दिया कि पुरुष होकर वो एक महिला की पिटाई करेंगे।


इसे लेकर अब भोजपुर पुलिस की आलोचना हो रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपी थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की जांच की बात कही है। एसपी ने कहा कि यदि मामला सही पाया गया तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।