DESK: महिला पुलिस जवान का पति शातिर चोर निकला. वह लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने के लिए फ्लाइट से जाता था. फिर वहां से लग्जरी कार की चोरी कर उसी गाड़ी से आता था. पुलिस ने शातिर चोर समेत 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद यह खुलासा हुआ. इनलोगों के बाद से 10 चोरी की लग्जरी कार बरामद हुई है. पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली में की है.
मणिपुर पुलिस में पत्नी हैं हेड कांस्टेबल
गिरफ्तारी के बाद शातिर चोर ने पुलिस को बताया वह मणिपुर का रहने वाला है. उसकी पत्नी मणिपुर में हेड कांस्टेबल हैं. जबकि वह भी मणिपुर विलेज डिफेंस फोर्स के साथ काम कर चुका है. इसके साथ में कई लोग काम करते हैं. वह चोरी की गाड़ियों को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई लखनऊ समेत कई जगहों पर बेच देता है. इम्फाल के चोर मोहम्मद हबीबुर रहमान उर्फ मुजीबुर रहमान के खुलासे के बाद पुलिस के होश उड़ गए.
कई इंश्योरेंस कंपनी से साठगांठ
शातिर चोर ने खुलासा किया है कि इसका नेटवर्क कई इंश्योरेंस कंपनी के साथ जुड़े हैं. इन कंपनियों से ही वह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की जानकारी करता था. फिर उन्हीं गाडियों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर पर चुराई गई गाड़ी को नयी पहचान दे देते था. तुरंत गाड़ी का नंबर प्लेट बदल देते थे.