महिला मरीज की मौत के बाद प्राइवेट क्लिनिक में तोड़फोड़-हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

महिला मरीज की मौत के बाद प्राइवेट क्लिनिक में तोड़फोड़-हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

VAISHALI: हाजीपुर के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद लोगों ने तोड़फोड़ किया और जमकर हंगामा मचाया। मौत का कारण लोग इलाज में लापरवाही बता रहे हैं। महिला बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए एडमिट हुई थी। ऑपरेशन के कुछ ही घंटे बाद महिला की मौत हो गयी। 


घटना से गुस्साएं परिजनों और आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की। लोगों के गुस्से को देखते हुए सारे मेडिकल स्टॉफ नर्सिंग होम से भाग गये। इस दौरान वहां अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली। बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इमादपुर की रहने वाली महिला का निजी क्लिनिक में यूटेरस का ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी।


 जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन महिला की मौत रास्ते में ही हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर क्लिनिक में दोबारा पहुंचे और शव को वहां रखकर जमकर तोड़फोड़ किया और हंगामा मचाया। बता दें कि इस क्लिनिक के गोरौल ब्रांच में भी एक सप्ताह पूर्व एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। 


घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति ने बताया कि वह पत्नी को यहां ऑपरेशन के लिए लाया था। ऑपरेशन के बाद यहां उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी। जब यहां के डॉक्टर से मरीज नहीं संभला तो दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन दूसरे अस्पताल में जाने से पहले ही मरीज की मौत हो गयी। आक्रोशित लोग इस प्राइवेट क्लिनिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है।