पटना: महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, निजी नर्सिंग होम में काटा जमकर बवाल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Apr 2022 10:47:55 AM IST

पटना: महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, निजी नर्सिंग होम में काटा जमकर बवाल

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना से एक ताजा खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी इसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। घटना पीरबहोर थाना इलाके के पूर्वी गली की है। यहां भारत नर्सिंग होम में एक महिला का इलाज चल रहा था। उसकी मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। 


जिस महिला का इलाज चल रहा था उसका नाम कविता देवी बताया जा रहा है। वो गायघाट की रहने वाली थी। महिला के भाई के मुताबिक उसकी बहन की शादी 2003 में हुई थी। कविता को दो बच्चे भी हैं। ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे जलाकर मारने का प्रयास किया था। 14 अप्रैल को उसने अपनी बहन को पीएमसीएच में भर्ती कराया था और बाद में इस नर्सिंग होम में लेकर आए थे।


बाद में गंभीर हालत में पीएमसीएच के बाद भारत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की लेकर जांच कर रही है.