ओलंपिक महिला हॉकी में ब्रॉन्ज से चूकी बेटियां, ग्रेट ब्रिटेन से 4-3 से मिली हार

ओलंपिक महिला हॉकी में ब्रॉन्ज से चूकी बेटियां, ग्रेट ब्रिटेन से 4-3 से मिली हार

DESK : टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए मैदान में उतरी महिला हॉकी टीम ने सबका दिल तो जीत लिया लेकिन वह मेडल से चूक गई। जी हां, आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की टीम से हुआ। कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से मात दे दी।


सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय टीम का मुकाबला आज ग्रेट ब्रिटेन से शुरू हुआ तो पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रामक खेल दिखाया। शुरुआत में गेंद को ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने अपने पास रखा और मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया हालांकि इस पेनल्टी कॉर्नर को ब्रिटेन की टीम गोल में नहीं बदल सकी। पहले क्वार्टर में ब्रिटेन की टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दोनों में से कोई टीम में पहले क्वार्टर के अंदर गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत पिछड़ गया। ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में ही गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में ही ब्रिटेन ने स्कोर 2-0 कर लिया। भारत की तरफ से पहला गोल गुरजीत कौर ने किया और मैच में भारत की वापसी करा दी। 


दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले भारत ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर को बराबर कर दिया। भारत और ब्रिटेन का स्कोर और दूसरे में पहले 2-2 हुआ। गुरजीत कौर ने एक बार फिर भारतीय टीम की तरफ से दूसरा गोल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने ब्रिटेन पर बढ़त बना ली। भारत में दूसरे क्वार्टर में ही वंदना कटारिया की तरफ से एक गोल हासिल किया और इसको 3-2 हो गया। तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन की टीम ने पहले स्कोर को 3-3 किया और फिर 4-3 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने आखिरी मिनटों में कई मूव बनाए लेकिन वह एक गोल से मैच हार गई। मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी फील्ड पर ही फूट-फूटकर रोते नजर आयीं। भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही मेडल से चूक गई लेकिन अपने खेल से उसने सबका दिल जरूर जीत लिया।