महिला दिवस पर विधानसभा में महिला विधायकों के सवालों को मिली प्राथमिकता, सदन में 50 फीसदी आरक्षण की उठी मांग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 11:21:54 AM IST

महिला दिवस पर विधानसभा में महिला विधायकों के सवालों को मिली प्राथमिकता, सदन में 50 फीसदी आरक्षण की उठी मांग

- फ़ोटो

PATNA : अगर अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस पर आज बिहार विधानसभा का नजारा भी बदला बदला नजर आया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले महिला अधिकारों के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की महिला विधायक एकजुट नजर आई और पोर्टिको से लेकर विधानसभा तक आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 50 वर्ष करने की मांग रखी तो वहीं दूसरी तरफ सदन में महिला विधायकों के सवालों को विधानसभा अध्यक्ष ने तरजीह दी.

बिहार विधानसभा में आज पहले से सूचीबद्ध विधायकों के सवालों के रोटेशन में बदलाव किया गया. सदन की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की घोषणा की कि महिला विधायकों के सवालों को आज सदन में लिया जाए. अनुसूचित प्रश्न के बाद महिला विधायकों का प्रश्न सदन में लिया गया इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े सवालों और गृह विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष के पुरुष विधायकों पर चुटकी भी ली. एक सवाल के जवाब देते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आज महिला दिवस है तो यह सब तो करना पड़ेगा. इस पर जब सभी सदस्य हंसने लगे तो मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि अब मर्द दिवस के बारे में भी सोचना पड़ेगा, इस पर पूरा सदन हंसने लगा. 

मंत्री लगातार महिला विधायकों के सवालों का जबाब दे  रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि मर्द दिवस भी होना चाहिए.तभी नंद किशोर यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि  महोदय आज गृह विभाग से ही महिलाएं सवाल क्यों कर रही हैं.इसके बाद उन्होंने कहा कि नारी हैं तो हम हैं. इस पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि आप तो नारी विहीन हैं. इस पर एक बार फिर पूरे सदन में हंसी गूंजने लगा.