महिला दिवस पर लालू-नीतीश के बीच जबरदस्त मुकाबला, विधानसभा में दिखा दिलचस्प नजारा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 11:53:31 AM IST

महिला दिवस पर लालू-नीतीश के बीच जबरदस्त मुकाबला, विधानसभा में दिखा दिलचस्प नजारा

- फ़ोटो

PATNA : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. दरअसल दोनों के बीच टक्कर बिहार विधानसभा में नजर आई. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है और वह विधानसभा के सदस्य भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद आज सदन में उनकी खूब चर्चा हुई. आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी ने बिहार में महिलाओं को आवाज देने के लिए लालू प्रसाद यादव को याद किया.


तो वहीं जेडीयू की महिला विधायक शालिनी मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही देश को आजादी सन 1947 में मिली हो लेकिन बिहार में महिलाओं को आजादी साल 2005 में तब मिली जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने. उधर बीजेपी की महिला विधायक भागीरथी देवी ने भी नीतीश कुमार की खूब प्रशंसा की. लालू यादव की तारीफ करने वाली महिला विधायक को जवाब देते हुए भागीरथी देवी ने कहा कि वह किसी दूसरे का नाम नहीं लेना चाहती लेकिन सबको पता है कि पहले घर से बहू बेटियां बाहर नहीं निकल पाती थी.


सत्ता पक्ष और विपक्ष की महिला विधायकों के बीच इस भाषणबाजी को विधानसभा में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखते रहे. उनके चेहरे पर मुस्कान भी रही लेकिन मास्क में चेहरा छिपा होने के कारण इसे सीधे तौर पर देखा नहीं जा सका. महिला दिवस के मौके पर आज विधानसभा में महिला विधायकों को बोलने का तो मौका मिला जब कभी कोई महिला विधायक सदन में अपनी राय रखने के लिए खड़ी हुई विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने का मौका दिया.