महिला दारोगा और ASI समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड, विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

 महिला दारोगा और ASI समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड, विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. महिला दारोगा और ASI समेत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. मद्य निषेध विभाग के आयुक्त ने चेकपोस्ट पर लापरवाही बरतने के आरोप में बड़ा एक्शन लेते हुए इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि शराबबंदी को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रहा है, जिसके कारण इन लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.


मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि शराबबंदी को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चेक पोस्ट पर लापरवाही बरतने के कारण ही महिला दारोगा और ASI समेत 7 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है. निलंबित होने वालों में मद्य निषेध की अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, सिपाही कृष्णा कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुजीत कुमार पासवान, राजीव कुमार और सुधांशु कुमार सुमन शामिल हैं.


मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्णा कुमार ने आगे बताया कि शराबबंदी को लेकर लगातार सख्ती जारी है. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उत्पाद विभाग की जिला और केंद्रीय टीम लगातार छापेमारी कर रही है. होली को लेकर मद्य निषेध विभाग ने सभी जिला उत्पाद निरीक्षकों और चेकपोस्ट को और ज्यादा सतर्क रहने को कहा है. सभी गाडिय़ों की बाकायदा चेकिंग अनिवार्य की गई है. हर पाली में पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से काम करने को कहा गया है.