DESK : पूरे देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस का मानवता भरी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। एक और मामला सामने आया है जिसमें डिलीवरी पेन से जूझ रही महिला की एक महिला कॉस्टेबल ने डिलीवरी करवायी।इस दौरान सड़क को कपड़ों से घेर कर पुलिसवाले किसी देवदूत की तरह खड़े रहें।
राजस्थान के जोधपुर शहर से ये तस्वीर सामने आ रही है। सोमवार शाम को जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र स्थित आखलिया चौराहे पर एक महिला ने निजी गाड़ी के अंदर ही बच्ची को जन्म दिया। गर्भवती महिला निजी वाहन में बाड़मेर के नागाणा गांव से जोधपुर के सरकारी अस्पताल में जा रही थी तभी आखलिया चौराहे पर गाड़ी खराब हो गई। काफी देर तक गाड़ी उसी जगह पर खड़ी रही। इस बीच महिला को प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने निजी वाहन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
जोधपुर शहर के प्रताप नगर और देव नगर इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। ऐसे में आखलिया चौराहे पर कर्फ्यू इलाके में तैनात महिला कॉस्टेबल ने गर्भवती बहन का सुरक्षित प्रसव करवाया। आसपास खड़े पुलिस अधिकारी और जवानों ने प्रसव पीड़ा के बारे में सुनते ही निजी वाहन को चारों तरफ से टेंट लगाकर कवर कर लिया। प्रसव के बाद नवजात बच्ची और उसकी मां को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।