PATNA CITY: पिछले 6 साल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन शराब माफिया आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन वे खुलेआम शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। महिला बिग्रेड की सदस्यों का यही कहना है। महिलाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 26 जनवरी तक शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो महिला बिग्रेड बड़ा आंदोलन करेगी।
शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर पटना सिटी में महिला ब्रिगेड की सदस्य सड़क पर उतरी। महिलाओं ने नीतीश कुमार की शराबबंदी को असफल बताया। कहा कि शराबबंदी कानून 6 साल से बिहार में लागू है लेकिन आज भी पुलिस के नाक के नीचे शराब माफिया धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं।
शराब माफिया खुलेआम होम डिलीवरी कर रहे हैं। गलत और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतें भी हो रही है। शराब तस्करों को रोक पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। महिला बिग्रेड की सदस्यों ने ऐलान किया है कि यदि 26 जनवरी तक ऐसे शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो उसके बाद महिलाएं बड़ा आंदोलन करेंगी।