PATNA : कोरोना वायरस से पटना के वीआईपी जोन में तेजी के साथ ट्रेवल कर रहा है। कोरोना का संक्रमण और बिहार राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। आयोग के सदस्य और पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही साथ राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के सरकारी आवास में कोरोना का जबरदस्त संक्रमण देखने को मिला है। मंत्री के आवास में तैनात 9 सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बीजेपी की पूर्व विधायक और राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी की तबीयत खराब लग रही थी जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उषा विद्यार्थी के संक्रमित पाए जाने के बाद अब इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या वह आयोग के कार्यालय में पिछले दिनों गई थीं। हालांकि सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के दौरान उषा विद्यार्थी अपने घर में ही थीं। उधर हार्डिंग रोड स्थित मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के सरकारी आवास में तैनात 9 गार्ड संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को मंत्री आवास में ही अलग-अलग कमरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है जबकि मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
वीआईपी जोन में कोरोना के फैलाव का दायरा पटना के बाहर भी है। नवादा के सिविल सर्जन विमल प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि पटना की एक जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। दरभंगा के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। पटना प्रमंडल कार्यालय के दो पदाधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आरटीए सेक्रेटरी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हैं।