1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jun 2022 02:13:06 PM IST
- फ़ोटो
DESK: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जिसके कारण आज होने वाली कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी। सियासी संकट पर बुलाई गई महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गयी। इस बैठक में 8 मंत्री गायब रहे।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाया है। महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के पर्यवेक्षक कमलनाथ ने बताया कि वह उद्धव ठाकरे से अभी नहीं मिलेंगे क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। कमलनाथ ने कहा कि वे शरद पवार से मिलने जा रहे हैं। बता दें इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।