सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने CBI को केस हैंडओवर करने से किया इंकार, बोल.. मुंबई पुलिस ही करेगी जांच

सुशांत सुसाइड केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने CBI को केस हैंडओवर करने से किया इंकार, बोल.. मुंबई पुलिस ही करेगी जांच

MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच सीबीआई से कराने से एक बार फिर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इंकार किया है. उन्होंने केस को सीबीआई को हैंडओवर करने से साफ मना कर दिया है. बुधवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है.

बैठक में बिहार पुलिस को लेकर की चर्चा

सुशांत सुसाइड केस को लेकर गृह मंत्री ने बैठक बुलाई थी. इसमें मुंबई पुलिस के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान ही यह तय हुआ की केस को सीबीआई को हैंडओवर नहीं किया जाएगा. मुंबई पुलिस ही केस की जांच करेंगी. बैठक में बिहार पुलिस की मुंबई में मौजूदगी के बारे में भी गृह मंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली. 

सीबीआई जांच की हो रही मांग

सुशांत के सुसाइड के बाद से इस केस की जांच करने की मांग सीबीआई से की जा रही है. पप्पू यादव से सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था. फिर शेखर सुमन, सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, चिराग पासवान समेत बिहार के कई नेताओं ने उसकी जांच की मांग की. खुद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने भी अमित साह को ट्वीट कर जांच की मांग की थी,लेकिन इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार तैयार है. अब सबकी नजर बिहार पुलिस पर टिकी है. आखिर इस केस में क्या करती है. इस केस की जांच करने के लिए बिहार पुलिस मुंबई में डेरा डाले हुए हैं.