राजभवन में कोरोना संक्रमण, तकरीबन डेढ़ दर्जन स्टाफ पॉजिटिव पाए गए

राजभवन में कोरोना संक्रमण, तकरीबन डेढ़ दर्जन स्टाफ पॉजिटिव पाए गए

DESK : बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस ने राजभवन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. राजभवन के तकरीबन डेढ़ दर्जन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जी हां, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चपेट में राजभवन परिसर भी आ गया है और यह कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है.

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है और अब महाराष्ट्र राजभवन में कोरोना वायरस की चपेट में 16 स्टाफ आ गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. राजभवन में कोरोनावायरस के बाद हड़कंप की स्थिति है राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मैं एहतियातन कुछ दिनों के लिए खुद को काम काज से दूर कर लिया है. अब तक महाराष्ट्र राजभवन में 100 लोगों का टेस्ट कराया गया है इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है लेकिन बावजूद इसके राजभवन तक के संक्रमण पहुंच गया. बताया जा रहा है कि राजभवन में सबसे पहला केस एक जूनियर इंजीनियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सामने आया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बाद में संक्रमण का दायरा जानने के लिए राजभवन में लगभग 100 लोगों का टेस्ट सैंपल लिया गया.