PATNA: जेडीयू मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल-पुथल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में नेता के खिलाफ विद्रोह हो रहा है, तो वो उनकी आंतरिक मसला है. शिवसेना अध्यक्ष को मामले की गंभीरता पर ध्यान देना चाहिए. नेता की कमजोरी की वजह से पार्टी में जूट की स्थिति है.
वहीं, जेडीयू में टूट को लेकर पूछे गये सवाल पर मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि शिवसेना से जेडीयू की तुलना करना ठीक नहीं है. वो बम्बई है और ये पटना है. दोनों ने आसमान जमीन की अंतर है. जेडीयू में टूट की खबर निराधार है. हमारे पार्टी के एक नेता है नीतीश कुमार. जेडीयू का हर नेता पार्टी के लिए वफादार है. उन्होंने कहा कि जेडीयू वन मैन, वन पार्टी और वन नेता वाली पार्टी है.
अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तनाव को लेकर मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि पति-पत्नी में खट-पट होते रहती है. जिस तरह खटपट होने से कभी शादी नहीं टूटता है. उसी तरह कुछ खटपट होने से एनडीए नहीं टूटेगी. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे पर हमारी राय भाजपा से अलग है. लेकिन एनडीए एक जूट है.
वहीं, जेडीयू से आरसीपी सिंह की नाराजगी को लेकर पूछे गये सवाल पर जेडीयू मंत्री ने कहा कि अभी वो पार्टी में हैं. लेकिन कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उसको पार्टी से निष्कासित किया जायेगा. हर किसी को पार्टी के नियम-कानून के दायरे में रहकर काम करना होगा. हालांकि, आरसीपी सिंह पार्टी से नाराज बताये जा रहे हैं. ऐसे में देखना काफि दिलचस्प होगा कि जेडीयू में आरसीपी सिंह कब तक टिक पाते हैं.