1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 02:35:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन आज जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह के आवास पर किया गया. जदयू की ओर से इसे राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया. वहीं मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार, पूर्व मंत्री और विधायक रणजीत सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि को लेकर जदयू की ओर से पटना में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पिछले साल भी जदयू ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था. उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर एहतियात बरतें जा रहे हैं.