महंगाई के बीच थोड़ी राहत, 123 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

महंगाई के बीच थोड़ी राहत, 123 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

DESK: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जाने वाले 19 किलों वाले कमर्शियल गैस सिलेंटर के मूल्यों में कमी की गयी है। गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में आंशिक रूप से फेरबदल किया है। कमर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत देते हुए इसका मूल्य 123 रुपये घटा दिया गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत यथावत रखी गई है।


बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर  एसोसिएशन के महासचिव डा. रामनरेश सिंहा ने बताया कि मई माह में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1808.50 रुपये थी। जो अब 1685.50 कर दी गयी है। इसकी कीमत में 123 रुपये की बड़ी राहत मिली है। ऐसे सिलेंडर होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जाते है।


मई माह में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमत 907.50 रुपये थी। इसकी कीमत जून माह के लिए भी यथावत रखी गई है। इसकी कीमत में किसी तरह की वृद्धि नहीं होने से उपभोक्ताओं पर बोझ नही बढ़ेगा।


जबकि मई माह में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमत 907.50 रुपये थी। इसकी कीमत जून माह के लिए भी यथावत रखी गई है। इसकी कीमत में किसी तरह की वृद्धि नहीं होने से उपभोक्ताओं पर बोझ नही बढ़ेगा।


इसी तरह से पांच किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 335.50 रुपये निर्धारित की गई है। मई माह में भी इस सिलेंडर की यही कीमत थी। इस तरह से इस घरेलू सिलेंडर की कीमत भी नहीं बढ़ाई गई है। 


उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में भी 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 907.50 रुपये ही निर्धारित की गई थी। यह तीसरा माह है जब घरेलू रसोई गैस की कीमत यथावत रखी गई है। 


उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत में वृद्धि को देखते हुए आशंका थी कि रसोई गैस की कीमत भी बढ़ सकती है लेकिन एक ओर जहां घरेलू रसोई गैस की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में अच्छी कमी कर लोगों को राहत दी गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दर एक जून से प्रभावी होंगी। ऐसे में इससे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को थोड़ी राहत मिलेगी।