महंगाई का एक और झटका: सुधा ने बढ़ाए दूध के दाम, इतने रुपये प्रति लीटर का इजाफा

महंगाई का एक और झटका: सुधा ने बढ़ाए दूध के दाम, इतने रुपये प्रति लीटर का इजाफा

PATNA: पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे बिहार के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले ही सुधा ने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।सुधा शक्ति दूध की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगी यानी कल से सुधा शक्ति दूध 54 की जगह 55 रुपए प्रति लीटर के दर से मिलेगी।


वहीं सुधी ने लस्सी का वजन और कीमत दोनों कम कर दिया है। प्लेन लस्सी पैक अब 150 की जगह 140 एमएल में होगी। प्लेन लस्सी की कीमत में दो रुपए कम कर दिए गए हैं, जो अब 12 रुपए की जगह 10 रुपए में मिलेगी। वहीं 80 ग्राम मिस्टी दही अब 12 रुपए की जगह 10 रुपए में मिलेंगी। कीमतों में संशोधन संबंधी आदेश वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने जारी किया है। 


इसके पहले सुधा शक्ति दूध की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। प्रति लीटर तीन रुपए बढ़ोतरी के बाद सुधा शक्ति 51 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। अब एक बार फिर से सुधा शक्ति दूख की कीमत में प्रति लीटर एक रुपए का इजाफा किया गया है।