ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

महागठबंधन में खेल: नीतीश ने तेजस्वी को उनके विभाग के कार्यक्रम से ही आउट किया, जानिये क्या है मामला?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Jul 2023 04:22:49 PM IST

महागठबंधन में खेल: नीतीश ने तेजस्वी को उनके विभाग के कार्यक्रम से ही आउट किया, जानिये क्या है मामला?

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने विभाग के कार्यक्रम से ही आउट हो गये हैं. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम होने के साथ साथ कई विभागों के मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं. वैसे इन दिनों वे विदेश घूम रहे हैं और इधर तेजस्वी यादव के विभाग के एक बड़े कार्यक्रम से ही उन्हें आउट कर दिया गया है.


मलमास मेले में तेजस्वी का नामोनिशान नहीं

नालंदा के राजगीर में 18 जुलाई से मलमास मेला शुरू होने जा रहा है. 18 जुलाई से 13 अगस्त तक मेला चलेगा. सरकार इस मेले को किस गंभीरता से ले रही है इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार मेले की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. मलमास मेले के लिए राजगीर को सजाया-संवारा जा रहा है. पूरे राजगीर को सरकारी बैनर-पोस्टर और होर्डिंग से पाट दिया गया है.


लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से जितने पोस्टर-बैनर लगाये गये हैं, उनमें कहीं तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है. जबकि मलमास मेले का सारा इंतजाम बिहार सरकार का पर्यटन विभाग कर रहा है. पर्यटन विभाग के मंत्री खुद तेजस्वी यादव हैं. लेकिन राजगीर में लगाये गये सैकड़ों बैनर-पोस्टर में सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर है. 


राजगीर में मेले के नियंत्रण कक्ष के उपर राज्य सरकार का बैनर लगा है, उसमं- सिर्फ नीतीश की तस्वीर है. जहां कुंड है, वहां बड़ा सरकारी पंडाल बना है, उसमें चारो ओर बिहार सरकार के बैनर पर सिर्फ नीतीश की तस्वीर है. मेले में पहुंचने वालों के लिए पेय जल की व्यवस्था की गयी है तो उसमें भी सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर है. सड़क किनारे सरकारी होर्डिंग लगाये गये हैं तो उसमें भी नीतीश की ही तस्वीर है. 


उधर, राजगीर में राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी की जायजा लेने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार फिर से राजगीर पहुंचे. नीतीश कुमार मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने दूसरी बार राजगीर पहुंचे थे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेले से संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. 


राजगीर मलमास मेला लगभग एक महीने तक चलेगा. कहा जाता है कि मलमास के दौरान 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं. इसके  लेकर देश भर से साधु संत शाही स्नान करने राजगीर पहुंचते हैं. सरकार ने साधु संतों के रहने के लिए अलग से व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी ली. मलमास मेले में श्रद्धालुओं को पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा.  इसके लिए कई जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. इसका शुभारंभ भी आज नीतीश कुमार ने किया.