दम तोड़ते महागठबंधन को कोरामिन देने का प्रयास, अब लोहिया के बहाने एकजुटता दिखाएंगे विपक्षी दल

दम तोड़ते महागठबंधन को कोरामिन देने का प्रयास, अब लोहिया के बहाने एकजुटता दिखाएंगे विपक्षी दल

PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार में दम तोड़ते महागठबंधन को फिर से जिंदा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। महागठबंधन में शामिल घटक दल लोहिया के बहाने एकजुटता दिखाने की कोशिश करेंगे। आगामी 12 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में महागठबंधन की तरफ से साझा तौर पर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में देशभर के विपक्षी नेताओं को बुलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में वाम दलों को भी बुलाए जाने का प्रस्ताव है। महागठबंधन में शामिल घटक दलों का यह प्रयास है कि एनडीए विरोधी ताकतें एकजुट हों। शनिवार को रांची स्थित रिम्स में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर पटना वापस लौटे रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इसकी जानकारी साझा की है। कुशवाहा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में महागठबंधन किस तरह से एकजुट रहे इसके लिए रणनीति पर काम किया जा रहा है। तमाम सहयोगी दलों का प्रयास है कि गैर एनडीए विपक्षी दलों को एक मंच पर लाया जाए और इसके लिए लोहिया की पुण्यतिथि वाले मंच से ज्यादा बेहतर कुछ नहीं हो सकता। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट