PATNA: वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने और उनकी सजा पर रोक लगाये जाने पर बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुशी जाहिर की। वही भाजपा पर एक बार फिर जमकर हमला बोला।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग दूसरे को घर से बाहर निकालता है। उन्हें बेदखल करता है उनका घोसला तोड़ता है। लेकिन एक दिन उसका भी घोसला टूट जाता है। यह पूरी तरिके से भाजपाइयों को मुंहतोड़ जवाब है कि किसी का घर नहीं उजाड़ना चाहिए। भाजपा ने महागठबंधन का घर भी उजाड़ने का काम किया है। 2024-2025 में उनका भी घर उजड़ जाएगा।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस वालों का एक ही मकसद है। वो यह कि पूरे देश को हिन्दू राष्ट्र में तब्दिल कर दिया जाए जो नामूमकिन है। तेज प्रताप ने कहा कि यह एकता और भाईचारा का देश है।
तेजप्रताप ने कहा कि यहां हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई आपस में हैं भाई-भाई। यह देश सभी का है लेकिन भाजपा और आरएसएस वाले सभी को लड़वाना चाहते हैं। देश को बर्बाद करना चाहते हैं। देश को दो टूकड़ों में बांटना चाहती हैं जो महागठबंधन कभी नहीं होने देगी। यह नामूमकिन है उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।