PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. धीरे-धीरे सभी विपक्षी दल एनडीए के खिलाफ एक होते जा रहे हैं जो कि एनडीए के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
दरअसल, आज वामपंथी दलों के नेता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात करने राजद कार्यालय पहुंचे. काफी लंबे समय तक उनकी बैठक चली और बैठक समाप्त होने के बाद सीपीआई और सीपीएमएल ने आख़िरकार ये ऐलान कर दिया कि इस बार चुनाव में वामपंथी दलों का साथ महागठबंधन को मिलने वाला है ताकि सभी मिलकर बिहार में एनडीए को पछाड़ सकें.
मामले पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी कह दिया है कि इस बार महागठबंधन पूरे 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार है और इस बार एनडीए की सरकार का जाना तय है. वहीं रघुवंश प्रसाद के मामले पर भी उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद कहीं नहीं जा रहे हैं, ये बात एनडीए के लोगों द्वारा फैलाई जा रही है ताकि लोगों को महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके.