महागठबंधन को महाझटका लगेगा? विधायकों की बैठक में नीतीश बोले-हमें सब मालूम है कौन-कौन BJP के साथ हैं, क्या षड्यंत्र रच रहा है

महागठबंधन को महाझटका लगेगा? विधायकों की बैठक में नीतीश बोले-हमें सब मालूम है कौन-कौन BJP के साथ हैं, क्या षड्यंत्र रच रहा है

PATNA: बिहार में महागठबंधन के कई नेता बीजेपी के सपंर्क में हैं. BJP तो पहले से ही ऐसा दावा कर रही थी. लेकिन आज तो नीतीश कुमार ने भी इसे मान लिया. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में कहा-हमको मालूम है कि कौन-कौन बीजेपी के साथ है और कौन-कौन क्या कर रहा है. ये सब हमको मालूम है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.


बता दें विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ है. इस मौके पर आज महागठबंध के विधायक दल की बैठक बुलायी गयी थी. सूत्रों के मुताबिक उसी बैठक में नीतीश कुमार ने अपने ही गठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी. नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग षड़यंत्र कर रहे हैं, जो गलती कर रहे हैं उसकी जानकारी मुझे हैं. मुझे पता है कि कौन क्या कर रहा है. 


नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में कांग्रेस के एक सीनियर विधायक के साथ साथ अपनी ही पार्टी के एक वरीय विधायक की ओर देखते हुए कहा- आप जो कर रहे हैं उसका क्या जवाब देंगे. जिन्होंने आप को वोट देकर विधायक बनाया उनको क्या जबाब देंगे. आप किसके चेहरे पर जीत कर आए हैं, ये आप को याद रखना होगा.


नीतीश ने अपने ही गठबंधन के कुछ विधायकों की ओर देखते हुए कहा-जो लोग दवाव में डाल कर आप को बुला रहे है, सोच लीजिये आप जेल भी भेजे जा सकते हैं. पता है न कि दूसरे राज्यों में क्या क्या खेल हुआ है. कितने लोगों को जेल भेजा गया है. नीतीश ने कहा कि बीजेपी और बाकी लोग से कौन मिल रहा है क्या तैयारी हो रही है सब मालूम है.


वैसे इसी बैठक में नीतीश कुमार ने राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह पर खुला आरोप लगा दिया था कि वे अमित शाह के संपर्क में हैं और बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते . नीतीश कुमार के इस आरोप पर सुनील सिंह ने भी जवाब दिया था. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी.