महागठबंधन की टूट में नीतीश को दिलचस्पी नहीं, बोले.. जाने अपना जो करे सब

महागठबंधन की टूट में नीतीश को दिलचस्पी नहीं, बोले.. जाने अपना जो करे सब

PATNA : विधानसभा उपचुनाव में बहा गठबंधन की टूट राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. आरजेडी और कांग्रेस से एक दूसरे के सामने जिस तरह खड़े नजर आ रहे हैं, उसपर विरोधियों की भी नजर है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में टूट को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं. 


कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन खत्म होने और महागठबंधन में टूट को लेकर नीतीश कुमार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक अंदाज में जवाब दे दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि जाने अपना सब हमें कोई दिलचस्पी नहीं है. महागठबंधन में क्या हो रहा है, इसे लेकर हमारी कोई रुचि नहीं है. हम इस बारे में जानना नहीं चाहते. 


एक तरफ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर पार्टी के दूसरे नेता जहां महागठबंधन में टूट पर तंज कस रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने इस पर कुछ भी कहने से फिलहाल परहेज किया है. नीतीश कुमार आरजेडी कांग्रेस के बीच हुए टकराव को महागठबंधन का अंदरूनी मसला बताकर पल्ला झाड़ गए.